अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जांच की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही। जिला पंचायत सदस्य पद पर दूसरे दिन 97 नामांकन जांचे गए। वहीं, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों में हुए नामांकन पत्रों की भी जांच की गई। मंगलवार को भी मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए नामांकन पत्र जांचे गए। साथ ही आपत्तियां दी दर्ज की गई। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में कुल 205 नामांकन हुए हैं। इनमें से मंगलवार को 97 नामांकनों की जांच की गई। वहीं, सोमवार को 50 नामांकन जांचे गए थे। अब तक कुल 147 नामांकनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुए नामांकनों की जांच की गई। आज यानी बु...