अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। 11 वें दिन भी दो मुकाबले खेले गए। इसमें अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और टीम विक्टोरिया ने जीत दर्ज की। पहला मैच अल्मोड़ा सर्विसेस व अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के बीच हुआ। अल्मोड़ा क्रिकेटर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 269 रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा सर्विसेस की टीम 125 रन ही बना सकी और अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने 144 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच ऑल राउंडर नीरज बिष्ट रहे। दूसरा मैच विक्टोरिया व वेद वॉरियर्स के बीच हुआ। वेद वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 203 रन बनाए। जवाब में टीम विक्टोरिया ने 6 विकेट खोकर 207 रन बना कर जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच विक्टोरिया टीम के आल राउंडर भरत अधिकारी रहे। यहां जगदीश चौहान, क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जगदीश...