अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल की बदहाली के खिलाफ लोगों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मनाने के प्रयास किए, लेकिन आंदोलनकारी प्रत्येक मांग पर प्रचार्य मेडिकल कॉलेज के आश्वासन पर अड़े रहे। आदोलन पर बैठे लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच तहसीलदार ज्योति धपवाल, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, एलआईयू प्रभारी मनोज भारद्वाज आदि आंदोलन संयोजक नरेंद्र बिष्ट को मनाने पहुंचे। आंदोलनकारियों ने अधिकारियो को अपनी मांगें बताई। उन्होंने पर्चे में दवा लिखने में डॉक्टरों की मनमानी बंद करने, बेस अस्पताल में कम से कम छह एंबुलेंस रखने, महत्वपूर्ण विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था को नियमित करने, बेवहज मरीजों क...