अल्मोड़ा, जून 2 -- जिले की मनसा रावत और गायत्री रावत ने योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों व अन्य लोगों ने खुशी जताई है। बंगलौर में योनेक्स आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें गर्ल्स युगल में अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत ने भी प्रतिभाग किया था। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमीफाइनल में मनसा और गायत्री ने कर्नाटक की अदिति दीपक राज और पोनरमा बी विरिधि की जोड़ी को 21-12, 22-20 से पराजित हराया और फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल में उन्हें तमिलनाडु की वेननाला के और रेशिका यूं की जोड़ी से 21-14, 21-18 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, इस टूर्नामेंट में देहरादून के अंश नेगी ने स्वर्ण, पौढ...