अल्मोड़ा, सितम्बर 11 -- अल्मोड़ा। नगर के गोपालधारा निवासी एक छात्रा ने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि से जिले का मान बढ़ाया है। एड हरि सिंह बोरा और पुष्पा बोरा की पुत्री अपूर्वा बोरा का चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में हुआ है। वह जेंडर (अधिकार और मानवाधिकार) विषय में स्नातकोत्तर करेंगी। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों, गुरुजनों और नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...