देवघर, मई 28 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में देवघर जिले के जसीडीह स्थित संत अल्फोंसा उच्च विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र अभय आनंद ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इसके अलावा विद्यालय के दो अन्य छात्र सुजीत कुमार ने 96% और प्रिंस कुमार ने 95.40% अंक अर्जित कर जिला टॉप टेन में अपना स्थान पक्का किया है। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर करूणा से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कुल 36 छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। जिसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 6 है, जबकि 80 प्रतिशत से अधिक 18, 70 प्रतिशत से अ...