रामपुर, सितम्बर 28 -- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दिवाली से पहले छात्रवृत्ति के रूप में तोहफा मिला। शासन की ओर से जिले भर में अल्पसंख्यक वर्ग के 684 छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 20.77 लाख रुपये जारी हुए हैं। छात्रवृत्ति इनके बैंक खातों में जमा कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए संचालित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजना के अंतर्गत 684 छात्र/छात्राओं के आधार आधारित बैंक खाते में 20.77 लाख रुपये की धनराशि भेज दी गई है। जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक/प्रधानाचार्य/ छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी से अपेक्षा है कि शिक्षण संस्थान पर लंबित अवशेष पात्र आवेदन पत्रों को नियमानुसार तत्क...