नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर नाम लिए बिना तीखा हमला किया। टीएमसी चीफ ने उन पर तानाशाही तरीके से काम करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस के बूथ लेवल सहायकों के कार्यक्रम में बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश को खतरनाक दिशा में धकेल रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। उन्होंने इसी के साथ कहा कि जनता सब कुछ देख रही है। बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री के संदर्भ में कहा, 'वह सब कुछ नियंत्रित कर रहे हैं। मुझे संदेह है कि वह प्रधानमंत्री के कामों में भी दखल देते हैं। वह पूरे देश को नियंत्रित कर रहे हैं।' उन्होंने लोगों से कहा कि अपने विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आप देख सकते हो कि क्या हो रहा है। यह भी पढ़ें- ऐसा बेशर्म आयोग नहीं देखा, ना भविष्य में देखना चाहती हूं; SIR ...