अररिया, जनवरी 13 -- अररिया, संवाददाता अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत लिए गए ऋण की वसूली के लिएजिला मुख्यालय में 19 से 24 जनवरी तक ऋण वसूली कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजनान्तर्गत वितरित ऋण की राशि की वसूली में तेजी लाने, ऋणियों को ऋण की वापसी के लिए सुविधा उपलब्ध कराने और समय पर ऋण की राशि चुकाने के वास्ते प्रेरित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन प्रांगण में ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जाना है। बताया गया कि कैंप के सफल आयोजन के लिए डीएम ने आदेश जारी कर जिला निगम प्रभारी कार्यालय और जिला अल्पसंख्यक कार्यालय कर्मियों को कैम्प के आयोजन के संबंध में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिय...