रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सौदागर मुहल्ला मदरसा के प्रांगण में रविवार को अल्पसंख्यक उत्थान समिति की दूसरी बैठक हुई। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के दबे कुचले व्यक्ति तक सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव भाव खत्म करने, अल्पसंख्यक बहुल इलाके में संगठन को मजबूत करने आदि पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीसी और एसपी से मिलने का निर्णय लिया गया। मौके पर सौदागर मुहल्ला अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी मुमताज़ मंसूरी, सलीम खान, शमसुद खान, मिस्टर आलम, हाजी अख्तर आज़ाद, टिंकू खान, समीर खान, मो साजिद, सहजादा तालीम, अजमल हुसैन, पिंटू अंसारी, मन्ना मंसूरी, जसिम अंसारी, ग्यास खान, मिंटू खान, सिंकू खान, तंवीर, अकबर,जावेद अंसारी, इमरान खान, इजहार अंसारी, कैश ...