रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- गदरपुर। अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा शनिवार को ग्राम मुकुंदपुर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक जसवीर सिंह बाठला के आवास पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में इकबाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के कल्याण की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने पंजाब और अन्य प्रदेशों में आई आपदा के संदर्भ में कहा कि पीड़ितों की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है, जबकि केंद्र सरकार आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव उपाय कर रही है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान करनैल सिंह, बाबा गुरदीप सिंह...