भदोही, दिसम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेश चंद्र एवं डीडीओ ज्ञानप्रकाश द्वारा दी गई। इस दौरान अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अल्पसंख्यक वर्ग के विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ राज्य अनुदानित मदरसों एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद कर उन्हें जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अल्पसंख्यक अधिकारों की संरक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, डीडीओ ने अल्पसंख्यकों को संविधान में किए गए प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी है। बिना जानकारी के लोग योजनाओं से...