कटिहार, सितम्बर 28 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप एसडीओ आकांक्षा आनंद ने एक अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में छापेमारी की। अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील किया। नर्सिंग होम से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। छापेमारी टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार , बारसोई थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक नोएद मलिक इस्लाम मौजूद थे। छापेमारी की भनक लगते ही अधिकतर अल्ट्रासाऊंड क्लीनिक एवं नर्सिंग होम बद कर संचालक फरार हो गए। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं नर्सिंग होम का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। जांच में यह बात सामने आई कि उक्त अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में डॉक्टर नहीं थे। अल्ट्रासाउंड की आड़ में यहां गर्भप...