मैनपुरी, जून 7 -- जनपद में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। पंजीकरण अल्ट्रासाउंड और डॉक्टर की मौजूदगी में ही संचालित होंगे। शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र कुमार तथा जिला कोआर्डिनेटर सीमा रानी शाक्य ने दो हॉस्पिटलों में संचालित अल्ट्रासाउंड सेटर का निरीक्षण किया। शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी एवं जिला कोआर्डिनेटर ने नगर के पाठक हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता पाया गया। सेंटर का पंजीकरण सहित अन्य दस्तावेज दुरुस्त मिले। इसके अलावा टीम ने सतीश हॉस्पिटल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। यहां डा. आभा पांडेय मरीजों का अल्ट्रासाउंड करती पायी गईं। सेंटर के अभिलेख भी दुरुस्त मिले। नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र कुमार का कहना है कि ज...