शामली, सितम्बर 3 -- नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी शामली डॉ. अतुल बंसल ने मंगलवार को जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड, ईको, एमआरआई और सीटी स्कैन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने कई केन्द्रों पर खामियां पाईं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई। सबसे पहले वह शामली में वर्मा डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में लिंग निर्धारण न करने संबंधी चेतावनी बोर्ड नहीं लगा है। संचालक और सेवा प्रदाता चिकित्सक डॉ. ऋषभ बंसल को तत्काल बोर्ड लगाने और उसकी फोटो सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर, हनुमान टीला का निरीक्षण हुआ। यहां फार्म-एफ अभिलेख सही पाए गए, लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष में गंदगी मिली। संचालक व सेवा प्रदाता चिकित्सक डॉ. सौरभ अग्रवाल को सफाई सुनिश्चित करने ...