गढ़वा, जनवरी 22 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व लिंग जांच जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य, चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि वर्तमान में जिले में अधिनियम के तहत कुल 9 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पंजीकृत हैं, जिनमें से 6 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक संचालित हैं। वहीं, 2 नए अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के संचालन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी प्रक्रिया नियमानुसार की ज...