देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए गर्भवती को मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार की सुबह अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान मरीज के तीमारदार के केंद्र में जाने से मना करने पर हंगामा करने लगा और गार्ड से भिड़ गया। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। कई दिन से मरीज को लेकर आने के बाद भी जांच न होने से परेशान था। जांच के लिए संख्या निर्धारित होने से दूर-दराज व देर से पहुंचे मरीजों को निराश होना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड जांच की नि:शुल्क सुविधा है। महिला अस्पताल में रुटीन चेकअप व अन्य मरीजों की डॉक्टर जांच कराती हैं, लेकिन मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। केंद्र पर एक दिन में मात्र 20-25 ओपीडी के मरीजों की ही जांच होती है। इसके अलावा वार्ड में भ...