रांची, सितम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितंबर को मनाया जाता है। उद्देश्य लोगों को अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी मानसिक बीमारियों पर जागरूक करना है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार बर्णवाल ने बताया कि भारत में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7.4% लोग डिमेंशिया से प्रभावित हैं। इसका अर्थ है कि करीब 88 लाख बुजुर्ग इस रोग से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपील की कि लोग जागरुकता और सहानुभूति दिखाकर न केवल मरीजों की, बल्कि उनके परिवारों की भी मदद करें। समय पर पहचान और सही देखभाल से अल्जाइमर रोगियों की जीवन गुणवत्ता सुधारी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...