खगडि़या, अगस्त 29 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सीएचसी के पास बने चार तरह के रंगों वाले कचरा रखाव घर में गीले कचरे का सही प्रबंधन नहंी हो रहा है। जिससे आसपास लोग गीले कचरे की दुर्गंध से परेशान हैं। प्रखंड स्वास्थ्य प्रवंधक रिपुंजय कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार से आसपास के लोग एवं दुकानदारों ने कई बार इस दिशा में पहल कर दूषित होने वाले वातावरण को रोकने का आग्रह किया, फिर भी अब तक तक स्थायी प्रबंधन नहीं हो पाया है। अस्पताल चौक के पास के दूकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक को कचरा रखाव घर बनाने के समय में ही रोक लगाया गया था। बताया गया कि कचरा रखाव घर अस्पताल के पीछे भाग में बनाया जाय। गलत जगह का चयन करते हुए अस्तताल के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे बना दिया गया। जिसका परिणाम आज आए व गए लोगों के साथ स्थानी...