खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के घुसमुरी विशनपुर गांव के एक मजदूर पांच दिनों से लापता है। इस संबध्ंा में लापता मजदूर के चाचा अवधेश पासवान ने अलौली थाना में सोमवार को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। लापता मजदूर अर्जुन पासवान के पुत्र विशाल कुमार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में थाना में दिए आवेदन में उसके चाचा ने कहा कि अलौली थाना क्षेत्र के श्याम घरारी गांव से एक लड़की के घर से उसका चप्पल व प्रास घाट के पास से उसकी बाइक बरामद की गई है। आवेदन में अवधेश पासवान ने बताया कि उसका भतीजा गत 29 मई की सुबह के आठ बजे काम करने के लिए अलौली रैक प्वाइंट पर बाइक लेकर गया था। वहां से ही वह लापता है। वे लोग उसके घर नहीं आने के बाद लगातार अपने सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसी बीच 31...