खगडि़या, दिसम्बर 12 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सड़क किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त नहीं कराने से यहां प्रतिदिन जाम लगता है। जिससे रोज लोगों को हलकान होना पड़ता है। नगर पंचायत के प्लस टू हाईस्कूल, अलौली गेट के पास ई-रिक्शा, टेंपो स्टैंड बनाकर जाम की समस्या बढ़ा देती है। पास के दुकानदारों के सामने छोटे वाहन खड़ा रखा जाता है। जिस कारण स्थायी दुकानदारों से बराबर झगड़ा झंझट होता रहता है। स्कूल गेट से स्कूली छात्रों को जाने आने में कई घटनाएं घटने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। साथ ही फल दूकानदारों ने सड़क को अतिक्रण कर रखा है। जबकि शिव मंदिर से लेकर बागमती नदी में बने पीसीसी पुल मात्र 50 फीट की दूरी में दो स्थान पर तीन बटिया सड़क है। अतिक्रमण के कारण किस समय दुर्घटना घट जाय पता नहीं, जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। सघन...