खगडि़या, जनवरी 24 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरिपुर में नीति आयोग की 12 लाख राशि से लगाए गए प्याऊ से लोगों को पानी नंही मिल रहा है। तीन वर्ष पहले संवेदक द्वारा निर्माण किया गया। प्रतिदिन इसमें पानी भरने का काम कौन करेगा? इसका कोई निर्धारण नहीं है। इतना ही नहीं इस सिस्टम में पानी ठंडा करने की भी व्यवस्था है। ठंड के मौसम में ठंडा पानी का उपयोग कौन करे और कैसे करे? इस पर भी ध्यान देना चाहिए। बिना सोची समझी नीति से राशि को व्यय तो की गई। इसके उपयोग एवं गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बताया जाता है कि इस प्रखंड में नीति आयोग की राशि से दो अस्पताल में प्याऊ एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुजौना, खुटहा एवं मोहराघाट परास का भवन एक ही संवेदक द्वारा निर्माण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि ना तो संवेदक द्...