खगडि़या, सितम्बर 2 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली-बखरी मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या लोग पिछले 10 वर्षो से जूझ रहे हैं। जन प्रिनिधि एवं पदाधिकारी कोई नहीं बचे जिनके पास लोगोंं ने गुहार नहीं लगायी हो। बारिश के दिनों मे तो घुटने से भी अधिक पानी सड़क पर रहता है। हरिपुर बाजार, एलास बाजार, बुधौरा, मुजौना व बहादुरपुर बाजार की दुकानों मे भी पानी घुसा रहता है। भारी या छोटे वाहन जब तेजी से सड़क पर गुजरते हैं तो पानी का हिलकौर और परेशान करता है। आमलोगों का आना जाना काफी कठिन हो जाता है। लोगों ने कहा इस समस्या का आकलन प्रशासन जब तक नहीं करते तब तक समस्या का स्थायी समाधान हो पाना संभव नहीं दिखता। स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क निर्माण के समय इंजीनियर यह नहीं देखते कि कहां जलजमाव की समस्या हो सकती है वहां ऊंची सड़क बने। सड़क की पानी का बहाव सुनिश्चित हो, इसका...