खगडि़या, दिसम्बर 28 -- अलौली। एक प्रतिनिधि पिछले दो साल से ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पायी है। उसी दुकान में पिछलेे चार दिनों पूर्व ही अरविन्द साह के एलाश चौक स्थित जेवर की दूकान में चोरी की घटना घटी। अब तक पुलिस संदेह पर भी किसी को पकड़ नहीं पायी है। सीसीटीवी फुटेज में एक चेहरा स्पष्ट देखा जा रहा है, जो दूकान के तिजोरी का लॉकर खोल रहा है। दूकानदार ने उस फुटेज को पुलिस के पास देने की बात कही और बताया कि उसकी पहचान करना पुलिस का काम होता है। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा गांव निवासी अरविन्द्र साह पिछले कुछ वर्षो से एलाश् चौक पर अपना घर बना कर जेवर को दुकन चला रहा है। दूकानदार ने बताया कि गत 13 दिसंबर 2023 को उसकी दुकान के अतिरिक्त एक ओर जेवर के दुकान में चोरी हुई थी। जिसमें 25 लाख से अधिक का ज...