खगडि़या, दिसम्बर 25 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली थाना कांड संख्या 558/25 के नामजद प्रणव कुमार के पिता प्रवीण कुमार प्रियदर्शी ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि मनीष कुमार द्वारा दिए आवेदन पर थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया गया और उसके द्वारा दिए आवेदन पर थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज नहीं किया है। गुहार लगते हुए बताया कि उसके पुत्र प्रणव कुमार को गला में गमछा लपेटकर जान माने का प्रयास किया। गला में एक भर सोने का चेन जिसकी कीमत एक लाख रुपये है छीन लिया। कई लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की तो आवेदन देने पर मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया? जानकारी देते हुए प्रियदर्शी ने बताया कि इससे पूर्व एक नवंबर 2024 को हाई स्कूल हरिपुर के एचएम सरविंद कुमार वर्मा के साथ मारपीट एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए आवश्यक कागजात की क्षति की गई थी। उक्त मामले ...