खगडि़या, सितम्बर 15 -- अलौली। एक प्रतिनिधि मेघौना चौक के लक्ष्मीपुर मुसहरी के पास गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने हथवन पंचायत वार्ड तीन गढ़बन्नी गांव के गैणु सदा के 25 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सदा उर्फ झगरु सदा की हत्या मामले में उसकी पहली पत्नी के पति पर घटना को अंजाम देने की परिजनों ने आशंका जतायी है। मृतक स्थानीय विधायक रामवृक्ष सदा का ड्राइवर था। मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्र वधू के पहले पति पर हत्या की आंशका जताते हुआ मामला दर्ज कराया है। अलौली थाना कांड संख्या- 402/2025 दर्ज किया गया है। विधायक रामवृक्ष सदा ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार करने व परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास जारी रखा है। विधायक ने बताया कि मेघौना पिकेट से मात्र सौ मीटर की दूरी पर गोली चलती है और पिकेट पुलिस लापरवाह कैसे हो गई...