प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। मातृ शक्ति को समर्पित मिशन शक्ति फेज 5 की शुरूआत के साथ जिले में कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। मंगलवार को अलोपशंकरी मंदिर में संस्कृति विभाग की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार धीरज पांडेय की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के रंगबली पटेल ने कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान पर संस्कृति विभाग से राकेश कुमार वर्मा, शुभम कुमार, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...