मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब का चुनाव अब रोमांचक हो गया है। वर्तमान कार्यकारिणी के मुकाबले में अब परिवर्तन परिवार भी सामने आ गया है। दोनों पैनलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दो पैनलों के आमने-सामने आ जाने से अब क्लब का चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण होने लगा है। अलेक्जेंडर क्लब का चुनाव 14 सितंबर को होना है। रविवार को राकेश जैन-विपिन अग्रवाल पैनल ने अपने पैनल के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इस पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए शुभेन्द्र मित्तल, सचिव के लिए अंकुर जग्गी, कोषाध्यक्ष के लिए अजय अग्रवाल व कार्यकारिणी के लिए अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शासवत जुनेजा, डा.शुभम जैन व डा.स्वाति जैन के नामों की घोषणा की गई। उधर, वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों से नाराज सदस्य...