मेरठ, सितम्बर 12 -- अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आ रही है शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राकेश जैन पैनल और जेपी अग्रवाल पैनल जनसंपर्क में जुटे रहे। 14 सितंबर को चुनाव है। अलेक्जेंडर क्लब के परिवर्तन परिवार की टीम ने गुरुवार सुबह बेगमबाग, वेस्टर्न कचहरी रोड, शिवाजी रोड, सूरजकुंड रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया। परिवार परिवर्तन के सभी उम्मीदवार मौजूद रहे। उपाध्यक्ष प्रत्याशी जेपी अग्रवाल, सचिव प्रत्याशी संजय गुप्ता अध्ययन स्कूल वाले, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी राहुल दास ने वोट की अपील की। उधर, टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल ने भी शहर में वोटर सदस्यों से समर्थन की अपील की। राकेश जैन पैनल उपाध्यक्ष प्रत्याशी शुभेन्द्र मित्तल, सचिव पद प्रत्याशी अंकुर जग्गी, कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी अजय अग्रवाल न...