बिजनौर, जनवरी 10 -- हज़रत अली (अ.स.) के जन्मदिन के अवसर पर उर्दू लिटरेरी एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में 'अली डे' का आयोजन जोश, जज़्बे और अकीदत के साथ किया गया। कार्यक्रम में धार्मिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक रंग एक साथ देखने को मिले, जहां वक्ताओं और शायरों ने हज़रत अली (अ.स.) की शख्सियत के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली। शुक्रवार की रात बिजनौर इंटर कॉलेज परिसर में समारोह का शुभारंभ मौलाना जावेद आब्दी व अन्य अतिथियों ने शमा रोशन कर किया। कार्यक्रम के पहले चरण में सेमिनार का आग़ाज़ कारी गुलजार अहमद फुरकानी की तिलावते कलामे पाक और शफक बिजनौरी की नाते पाक से हुआ। शुरुआती संचालन खुर्शीद मोहसिन जैदी एड. ने किया। मुख्य अतिथि मौलाना जावेद आब्दी ने हज़रत अली (अ.स.) की धार्मिक सेवाओं, उनकी बहादुरी, इल्म और नहजुल बलाग़ा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व...