चंदौली, मई 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने सोमवार की देर रात आलमपुर अंडरपास के समीप तीन वाहनों से 43 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से आधा दर्जन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब की खेप लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। पकड़ी गई शराब की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर बिहार और हरियाणा के निवासी हैं। सीओ पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा अपने सहयोगियों एसआई अनिल यादव और अनन्त भार्गव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर आलमपुर अंडरपास के समीप वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान चंदौली की ओर जाने वाली तीन कारों को पुल...