अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की 13 बहू-बेटियां बुधवार को मुख्य सेविकाएं बन गईं। कलक्ट्रेट सभागार में इन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया अंतर्गत चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लखनऊ लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं चयनित अभ्यर्थियों ने देखा और सुना। अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की परिकल्पना आज साकार हो रही है। छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि बालिकाएं योग्यता के आधार पर चयनित होकर सरकार...