बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की अलीगढ़ से बरेली ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज और बझांगी के बीच हुआ। बझांगी के रहने वाले 42 वर्षीय रामनरेश पुत्र बादाम नूरपुर कॉलोनी गांव में ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। दुकान से काम खत्म करने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिवारजन ने पुलिस की मदद से पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालात में सुधार न होने पर अलीगढ़ भेज दिया गया। अलीगढ़ में डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी, जिसकी वजह से वहां इल...