अमरोहा, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार देर शाम हुए हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गांव कालका वाली डगरौली निवासी 35 वर्षीय लोकेश पुत्र चंद्रपाल वाल्मीकि गंभीर घायल हो गया। वह नगर से सामान खरीदकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र की कालका वाली डगरौली के पास रहरा की दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक का चालक भी घायल हुआ है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...