अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर कला गांव के नजदीक मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौला निवासी नन्हे अपने फुफेरे भाई आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मरौरा निवासी निरंजन के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर स्थित नर्सरी से मजदूरी कर घर लौट रहा था। शाहपुर कला प्रथमा बैंक के पास कोतवाली क्षेत्र के गांव बौना वाली डगरौली निवासी देशराज की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। देशराज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर किया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है...