अमरोहा, दिसम्बर 10 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के तीसरा मिल के पास तेज रफ्तार कार फिल्मी अंदाज में कई पलटे खाते हुए सड़क किनारे खंदक में पलट गई। हादसे में कार चालक जुनैद निवासी हसनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम कार नगर से अलीगढ़ मार्ग पर रहरा की दिशा को जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित होकर कई पलटे खाते हुए खंदक में पलट गई। मौके पर जुटे लोगों ने घायल कार चालक को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह न...