अमरोहा, सितम्बर 1 -- हसनपुर, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग पर छुट्टा पशु की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव फरोंटा निवासी 35 वर्षीय अंकुर त्यागी पुत्र राजवीर सिंह 18 अगस्त को देहरादून से लौट रहा था। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के डगरौली गांव के नजदीक उसकी बाइक सड़क पर अचानक आए छुट्टा पशु से टकरा गई थी अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीएचसी से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी था। रविवार सुबह उपचार के दौरान अंकुर त्यागी की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अंकुर त्यागी देहरादून के एक न...