अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के प्रबंध तंत्र एवं प्राचार्य द्वारा अलीगढ़ मंडल के प्रथम क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर जीएस मोदी का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। प्रोफेसर मोदी का स्वागत करते हुए सचिव प्रबंध समिति सी ए गौरव वार्ष्णेय ने उन्हें पूर्ण सहयोग का वादा किया। एसवी कॉलेज ने मंडल में सफलतापूर्वक उच्च शिक्षण संस्थाओं का मार्गदर्शन की प्रदान करने की शुभकामनाएं दीं। संयुक्त सचिव अतुल राजा ने कहा कि उनका कार्यकाल जनपद के महाविद्यालयों के लिए स्वर्णिम युग के रूप में याद किया जाएगा, ऐसा उन्हें विश्वास है। राजकीय महाविद्यालय, गोवर्धन के प्रोफेसर ललित कुमार सिंह ने प्रोफेसर मोदी का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि इनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रोफेसर जीए...