अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ क्लब कार्यकारिणी के चुनाव के लिए प्रशासन के स्तर से पीठासीन सहित पांच मतगणना अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 14 सितंबर तक चुनाव सम्पन्न कराने तक सभी की ड्यूटी रहेगी। उधर आज यानि बुधवार 27 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। क्लब परिसर से ही नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। अलीगढ़ क्लब कार्यकारिणी की बैठक में पदेन अध्यक्ष डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई थी। जिसमें एक सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, 12 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कराए जाने के लिए 14 सितंबर की तारीख पर मुहर लगी थी। वर्तमान में क्लब सदस्यों की संख्या 427 है। चुनाव अधिकारी एडीएम प्रशासन पंकज कुमार नियुक्त किए गए हैं। एडीएम द्वारा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी, मतगणना अधिकारी, कम्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति क...