अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़-कानपुर जीटी रोड पर ग्राम पनैठी के निकट नगर निगम द्वारा प्रस्ताविच कचरा निस्तारण केन्द्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव का विरोध बढ़ता जा रहा है। बुधवार को छर्रा विधायक रविन्द्र पाल सिंह ने कमिश्नर संगीता सिंह से वार्ता की। विधायक ने कहा कि अलीगढ़ एयरपोर्ट सहित अन्य कई प्रमुख संस्थानों के निकट यह केन्द्र बनना नियम विरूद्ध है। छर्रा विधायक ने कहा कि ग्राम पनैठी पर सरकारी छात्र-छात्रावास विद्यालय आदि अन्य महत्वपूर्ण स्थल व शहर की दूरी मात्र 10 किमी मानक विरुद्ध होने पर भी लेगेसी वेस्ट सेन्टर (कचरा निस्तारण केन्द्र) निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल को अन्य उचित स्थान पर स्थानान्तरण किया जाना चाहिए। यहां हवाई अड्डे की बाउन्ड्री अन्तिम छोर पनैठी से भी आगे है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व मिनी ...