सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अलीगढ़वा कस्बा में हाल ही में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत से स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों में गहरा आक्रोश है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अलीगढ़वा बाजार की ओर से डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। व्यापार संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कस्बा अलीगढ़वा में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। विशेषकर स्कूलों के आसपास, मंदिरों के पास व बाजार क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक रहता है। इससे आमजन, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा बना रहता है। ज्ञापन में बताया गया कि हालिया दुर्घटना ने प्रशासन और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है। संगठन ने मांग की है क...