लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज सीएचसी का किचन रविवार को शुरू किया गया। किचन के दरवाजे का ताला स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के निर्देश पर अधीक्षक ने खुलवाया। प्रसूताओं को नाश्ता ही दिया गया। डाइट चार्ट नहीं लगाया गया। आरोप है कि ठेकेदार ने रसोईयां को कई माह से भुगतान नहीं किया है। इसलिए रसोईयां ने काम बंद कर दिया। ठेकेदार का दावा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाहर से भोजन मंगवाकर वितरण कराया जा रहा है। सीएमओ कार्यालय से पिछले साल जनवरी में सभी सीएचसी में नाश्ता और भोजन के लिए टेंडर हुआ था। इसमें एक कंपनी को काम का ठेका मिला, जिसके जरिए सभी सीएचसी पर नाश्ता और भोजन दिया जा रहा था। एनएचएम से ठेकेदार को रोजाना करीब 135 रुपए का नाश्ता और भोजन का भुगतान किया जाता है। ठेकेदार सीएचसी परिसर में खाना बनवाकर प्रसूताओं को वितरित करवाता है। छ...