एटा, जनवरी 20 -- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत जिन मतदाताओं की मैपिंग अब तक नहीं हो सकी है, उनकी सुनवाई बुधवार से शुरू हो रही है। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में इन मामलों की सुनवाई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता की देखरेख में की जाएगी। उनके साथ नौ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो अलग-अलग स्तर पर प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेगी। जिन मतदाताओं की एसआईआर में मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें अब अपने माता-पिता या दादा-दादी के माध्यम से पहचान स्थापित करने का अवसर दिया जा रहा है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि पर समय से पहुंचकर अपने समस्त दस्तावेज साथ लाएं, जिससे सुनवाई प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने ब...