एटा, अक्टूबर 3 -- शुक्रवार को गल्ला मंडी में धान कम आने बाद भी अलीगंज रोड जाम के झाम से जूझता रहा। मार्ग स्थित धर्म कांटों पर खाद्यान्न लदे वाहनों की लाइनें मार्ग घेर कर लगी रहने से अलीगंज पर सुबह से शाम तक जाम के हालात बने रहे। अधिकांश वाहन सवार एनएच बाईपास से होकर शहर में आ सके। शुक्रवार को गल्ला मंडी में धान की आवक काफी कम रही। उसके बाद भी अलीगंज रोड जाम की गंभीर समस्या से जूझता रहा। इसका मुख्य यह रहा कि अलीगंज रोड पर लगे धर्म कांटों पर खाद्यान्न लदे वाहनों की भीड़ बनी रही। यह वाहन धर्म कांटे के साथ-साथ मार्ग को अवरूद्ध करके खड़े रहे। जिससे मार्ग पर गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन अवरुद्ध बना रहा। इस समस्या के दिनभर बने रहने से स्थानीय लोगों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मार्ग पर जाम शीतलपुर पेट्रोल पंप ...