जमुई, जनवरी 23 -- अलीगंज। निज संवाददाता अलीगंज प्रखंड के दो पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन दोनो पंचायतो में कुल चार लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के पर्चे भरे, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि जिले में कुल 46 पैक्सों के लिए यह चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें अलिगंज प्रखंड के पुरसंडा और मिर्जागंज पंचायतें शामिल हैं। जबकि तेलार दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का चुनाव भी शामिल है। पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का फार्म 21 और 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। आज नामांकन के पहले दिन कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 15 सदस्यों ने नामांकन के पर्चे भरे,मिर्जागंज पंचायत से चार कार्यकारणी सदस्य के लिए...