एटा, अक्टूबर 6 -- शहर की अलीगंज रोड पर जाम की समस्या इस समय स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। धान की कटाई और खरीद का सीजन शुरू होते ही गल्ला मंडी में धान लेकर आ रहे हजारों वाहनों के कारण इस प्रमुख मार्ग पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। आलम यह है कि सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक जाम के हालात इतने विकट बने रहे कि लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया। सोमवार को अलीगंज रोड पर जाम का मुख्य कारण गल्ला मंडी में धान लेकर आए किसानों के हजारों वाहन के कारण बनी रही। मंडी के दोनों ओर अलीगंज रोड और जीटी रोड पर इन वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जिससे पूरा यातायात ठप्प हो गया। मंडी के अंदर जगह न मिलने के कारण मैक्सपिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़कों पर ही खड़े हो गए। इसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अलीगंज रोड शहर का...