जमुई, जुलाई 7 -- अलीगंज। अविनाश कुमार समाजिक सदभाव का प्रतीक माना जाने वाला अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव स्थित 8 एकड़ 89 डिसमिल में फैला कर्बला के मैदान पर हर वर्ष ताजिये का मेला लगता है। पहलाम के लिए ताजिये के साथ आए हुए जायरीनों के द्वारा कर्बला पर फूल माला चढ़ाकर मन्नतें मांगी जाती है। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि इस कर्बला का बडा ही ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। जब भी कोई साधक चाहे किसी भी कौम का हो ,सच्चे मन से कर्बला पर जाकर सजदा करता है तो उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। ऐसी मान्यता है यहां के जायरीनों द्वारा जब पुत्रहीन महिला को कर्बला में स्नान करा देता है तो उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। पहलाम के लिए आये हुए ताजिये में सबसे सुंदर दिखाने की प्रतिस्पर्द्धा रहती है। इस्लामनगर गांव स्थित कर्बला के सभी अलग-अलग अखड़ा होने ...