अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के मामूद नगर में अलाव तापते समय झुलसे दो बच्चों के पिता ने देर रात मेडीकल कॉलेज में भर्ती नहीं किए जाने पर इलाज की आस छोड़ दी थी। सूचना दिए जाने पर पहुंचे बसपा नेता सलमान शाहिद ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों बच्चों को मेडीकल में भर्ती कराया। मामूद नगर निवासी सलीम के घर में शादी थी। सर्दी से बचने के लिए घर में अलाव जलाया गया था। इस दौरान आग में थिनर डालने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में दो मासूम बच्चे आ गए। जिसमे एक बच्ची सिदरा की हालत नाजुक हो गई। परिजन बबच्चों को जेएन मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां बर्न आईसीयू न होने के कारण बच्ची को अस्पताल ने एडमिट नहीं किया गया। बेबस परिवार जिंदगी मौत से जूझ रही बच्ची को लेकर अपने घर जाने वाले थे। तभी परिजनों ने बसपा नेत...