बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। सर्दी से बचाव को लेकर महिला ने घर में आग जलाई। इसके बाद वह काम से घर से बाहर चली गई। इसी दौरान घर पर आग लग गई। जिससे घर में रखे कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना पर आई दमकल ने आग पर काबू पाया है। पीड़िता ने प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हरदौल तलैया निवासी सफीना कपड़ों की सिलाई कर अपना जीवन यापन करती है। सोमवार दोपहर को वह आग तापने के बाद उसे छोड़कर काम से बाहर चली गई। इसी दौरान हवा से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। वहीं दमकल ने आग पर काबू पाया है। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि आग तापने के लिए जलाई गई आग की चिंगारी से घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...