संवाददाता, दिसम्बर 28 -- यूपी में कानपुर के बिल्हौर के गदनपुर आहार गांव में निर्माणाधीन महर्षि महेश योगी अंतरराष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात नशे में सिक्योरिटी गार्ड अनिरुद्ध द्विवेदी ने साथी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। साथी ने अलाव तापने के दौरान ज्यादा लकड़ी डालने से मना किया तो दोनों में विवाद होने लगा था। इसी दौरान अनिरुद्ध ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से सीने में गोली मार दी। शनिवार शाम को आरोपी ने बंदूक समेत कल्याणपुर थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बिल्हौर के औरंगपुर सांभी गांव का 45 वर्षीय निर्मल सिंह चंदेल किसान था। उसकी पत्नी पुष्पा कैंसर से जूझ रही है और चल तक नहीं पाती है। इलाज के खर्च के लिए निर्मल निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने ...